लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सपा के इस दांव से दलितों, अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को सावधान रहने की हिदायत दी है।
1.सपा प्रमुख की मौजूदगी में ’मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है। वास्तव में यूपी के विकास व जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष एवं अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) April 5, 2023
3. इसी क्रम में उस दौरान अयोध्या, श्रीराम मन्दिर व अपरकास्ट समाज आदि से सम्बंधित जिन नारों को प्रचारित किया गया था वे बीएसपी को बदनाम करने की सपा की शरारत व सोची-समझी साजिश थी। अतः सपा की ऐसी हरकतों से खासकर दलितों, अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को सावधान रहने की सख्त जरूरत।
— Mayawati (@Mayawati) April 5, 2023
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सपा से बसपा का गठबंधन माननीय कांशीराम ने मिशनरी भावना के तहत किया था लेकिन मुलायम सिंह यादव ने सीएम बनने के बाद उसका पालन नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख की मौजूदगी में ‘मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है।