UP: सीएम योगी ने 795 चयनित अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- ईमानदारी अपनाएं, सफलता साथ चलेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आयोग की तरफ से चयनित तकरीबन 795 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपें। ये सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के जिन विभागों में सेवाएं देंगे उनमें राजस्व, विद्युत् , नगर विकास , सूचना एवं जनसम्पर्क, आबकारी, उद्यान, स्टाम्प एवं निबंधन शामिल हैं। इस अवसर पर सीएम ने अभ्यर्थियों से कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे से अपने काम की शुरुआत कर आप लोग कहीं भी सेवा देने में माहिर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने काम में ईमानदारी अपनाएं, सफलता निरंतर साथ चलेगी।

सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश की नौकरियों में भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। यहाँ के कई आयोग में अध्यक्ष के पद पर खुद अयोग्य लोग बैठे थे। लेकिन हमारी सरकार ने विगत 6 वर्षों में नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बना दिया है। यहां पारदर्शी व्यवस्था से आये आप जैसे लोगों की वजह से ही सरकार ने 2 करोड़ 61 लाख शौचालय, 60 लाख आवास, 1 करोड़ 75 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 1 करोड़ 53 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन और 6 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने की योजना को धरातल पर उतारकर उनका लाभ आम जनता को दिया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश या देश के किसी भी कोने में जहां भी आपको काम का अवसर मिले, पूरे मनोयोग से कार्य करिये।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल से पहले यूपी में चयनितों की लिस्ट सम्बंधित विभागों के मंत्रियों के घर से जारी होती थी ,लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पीएसी की 54 कंपनियों का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया। जबकि हमने अपनी सरकार में बीते 6 वर्षों में 1 लाख 54 हजार पुलिस कर्मियों की पारदर्शी भर्ती की है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 200 नए निकायों का सृजन किया गया है,जिसके माध्यम से राजस्व की व्यवस्था प्रदेश को मिलेगी और तरक्की होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Show More

Related Articles

Back to top button