UP Board Result : स्टेट टॉपर्स राज्य स्तर पर और डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स जिला स्तर पर होंगे सम्मानित

लखनऊ। यूपी बोर्ड की ओर से मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें 10वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का कुल प्रतिशत 89.78% रहा। जबकि 12वीं में 75.52% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। वहीं, प्रदेश और जिला स्तर पर टॉप करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदेश की योगी सरकार सम्मानित करेगी।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को ट्वीट करके बधाई दी और उनको सम्मानित किए जाने को लेकर जानकरी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा,’माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में आगे बताया, ’10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button