UP Board Result 2023: गाजीपुर की ज्योति यादव को इंटरमीडिएट में मिला प्रदेश में पांचवा स्थान

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के वर्ष 2023 के हाईस्कूल-इंटर का परीक्षाफल मंगलवार को जारी  किया गया। रिजल्ट के अनुसार गाजीपुर की ज्योति यादव ने इंटर की यूपी टॉप10 की लिस्ट में पांचवी रैंक पर सफलता हासिल की है।

पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी की इंटरमीडिएट की छात्रा ज्योति यादव ने यूपी बोर्ड एग्जाम में 96.6 प्रतिशत नंबर हासिल करते हुए यूपी टॉप 10 की लिस्ट में पांचवी रैंक हासिल की है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओडराई गांव की रहने वाली ज्योति यादव के पिता नंद लाल यादव गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं। माता रूबी यादव घरेलू महिला हैं। ज्योति का छोटा भाई अमन हाई स्कूल का छात्र है। सबसे छोटी बहन जया आठवी की छात्रा है। ज्योति यादव वाराणसी में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही हैं।

इसके अलावा पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज से  श्वेता तिवारी और स्वामी आत्मानंद इंटर कॉलेज टोडरपुर के दानिश अंसारी ने यूपी टॉपर्स की सूची में 9 वीं रैंक हासिल की है। कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज कुमार राय ने बताया कि ज्योति यादव ने 500 नंबर में 483 अंक हासिल कर। यूपी टॉप टेन की सूची में सफलता हासिल की है। 

Show More

Related Articles

Back to top button