UP Board Result 2023 : 25 अप्रैल को जारी होंगे परीक्षा परिणाम, इन दो वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे Result

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणाम (Result) घोषित करने की तारीख का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलावर यानी 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1.30 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र-छात्राएँ परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

यूपीएमएसपी सचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की औपचारिक घोषणा की गयी। यूपी हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट की 25 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाने बाद यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा, जो कि पिछले 10 वर्षो में घोषित सबसे पहले नतीजे होंगे। इससे पहले वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड ने परीक्षाफल 27 अप्रैल को घोषित किया था। इसके बाद बोर्ड द्वारा प्रयास किए जा रहे थे कि इस बार परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित किए जाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button