UP NEWS-अक्सर गांव के विद्यालयों में दूर दराज के क्षेत्र से विद्यालयों में पैदल आने वाली बालिकाओं को थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और शायद इन्हीं वजहों से ग्रामीण विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन भी प्रभावित रहता है इन सभी परेशानियों को देखते हुए उन्नाव के सोहरामऊ के प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडे ने अनूठी पहल करते हुए विगत कई वर्षों से बालिकाओं को निशुल्क अपने वेतन से साइकिल प्रदान करने की मुहिम की शुरुआत की जिसके चलते आज उन्होंने पांच बालिकाओं को नवाबगंज के ब्लॉक में मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि विधायक बृजेश रावत की मौजूदगी में साइकिल प्रदान की साइकिल पाने वाली बालिकाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था और उन सभी ने कहा की मैडम की इस पहल से उनकी शिक्षा के प्रति रुचि और भी बढ़ गई है।
गौरतलब हो उन्नाव जनपद की इन शिक्षिका को प्रदेश के मिशन शक्ति के पोस्टरों में भी दिखाया गया है जिससे जनपद के लोगों में पहले से ही खासा उत्साह देखा जाता रहा है।
महोबा में सिपाही के हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 25, 2023
सिपाही ने नशे की हालत में बाइक सवारों से की बदसलूकी
पुलिस लाइन मुख्यालय में तैनात है सिपाही अनीस कुमार
मूर्ति विसर्जन के लिए पनवाड़ी थाने में किया गया था तैनात#Mahoba @Uppolice #mahobapolice #CMYogi pic.twitter.com/r8eIl9nztq
इस मौके पर पहुंचे समाजसेवी शशांक सिंह ने कहा कि स्नेहल पांडे के स्कूल को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि उनका स्कूल किसी भी प्राइवेट कान्वेंट स्कूल से कम है और वहां के बच्चे अन्य प्राइवेट स्कूलों की बच्चों की तुलना में काफी होशियार और जानकार हैं जिसका श्रेय स्नेहिल पांडे की मेहनत को जाता है जिससे उन्नाव शहर का मान और सम्मान बढ़ता है.