बाड़मेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर जिले में समदड़ी रेलवे स्टेशन पर जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस को प्रथम ठहराव पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चौधरी ने शनिवार रात इस रेलगाड़ी के इस स्टेशन पर प्रथम ठहराव के बाद उसे रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा दी गई यह अहम मंजूरी क्षेत्रीय निवासियों की यात्रा की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
इसे संबंधित रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को समदड़ी जंक्शन पर हॉल्ट का निश्चित रूप से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि वह आमजन की समस्या के समाधान को लेकर आगे भी यथासंभव प्रयासरत रहेंगे।