नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने घरेलू गैस मूल्य निर्धारण दिशा निर्देशों को मंजूरी दे दी है जिससे कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुरूप होगा और उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार शाम हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
नए दिशा निर्देशों के अनुसार प्राकृतिक गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट की मासिक औसत का 10 प्रतिशत रहेगी और इस संबंध में हर महीने अधिसूचना जारी की जाएगी। नए दिशा निर्देशों का उद्देश्य घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए स्थिर मूल्य प्रणाली सुनिश्चित करना है और साथ ही उत्पादन करने वाली कंपनियों को भी बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों से संरक्षण प्रदान करना है।