नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई। दोनों देश एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में रूस ने अपने राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर कथित यूक्रेन द्वारा भेजे गए ड्रोन से हमले का आरोप लगाया था। जिसको यूक्रेन ने खारिज कर दिया था। वहीं, तुर्किए में यूक्रेन के एक सांसद और रूस के प्रतिनिधि के बीच हाथापाई की घटना सामने आयी है।
जानकारी के मुताबिक तुर्किए की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंटरी असेंबली ऑफ द ब्लैक सी इकोनॉमिक कॉपरेशन की 61वीं आम सभा का आयोजन हो रहा है। इस बैठक में काला सागर क्षेत्र के देश इकट्ठा हुए हैं और द्विपक्षीय, बहुपक्षीय संबंधों और आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं। इसी बैठक में शामिल होने के लिए यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि भी अंकारा पहुंचे हुए हैं।
इस दौरान गुरुवार को यूक्रेन के सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्सकी यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज लहराने लगे। उसी समय रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेनी सांसद के हाथ से झंडा छीन लिया। इस बात से यूक्रेनी सांसद इतना नाराज हुए कि उन्होंने प्रोटोकॉल का भी लिहाज ना करते हुए वहीं पर रूसी प्रतिनिधि को घूंसो और थप्पड़ से जमकर पीट दिया। जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी व अन्य लोगों ने बीच बचाव कर रूसी प्रतिनिधि से यूक्रेनी सांसद को अलग क्या। वहीं, घटना का वीडियो यूक्रेन के एक पत्रकार जेसन जे स्मार्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।