बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के टेढ़ी गांव के पास देर रात को ई रिक्शा और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खबर के मुताबिक खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी गांव के पास सोमवार रात 10.30 बजे ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार विनोद पुत्र हुसैनी सोनकर निवासी टेढ़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रामचंदर पुत्र केशवराम सहित अन्य ई रिक्शा में सवार छह लोग घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची खैरीघाट थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया है कि दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की कार्यवाही की जा रही है।