एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा यातायात सुरक्षा माह (दिनांक 1 नवंबर से 30 नवंबर) के अंतर्गत आज दिनांक 19 नवंबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सुभाष चौक, औरैया पर यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, आयोजन में यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा दिन व दिन बढ़ रहीं वाहन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों के पालन के साथ तमाम अन्य जानकारियां प्रदान की गई, कार्यक्रम में यातायात सी.ओ.प्रदीप कुमार ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट व चौपहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने से काफी हद तक वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि वाहन चलाते समय स्वयं की सावधानी सबसे महत्वपूर्ण है, कार्यक्रम में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि यातायात हमारे जीवन से जुड़ा हुआ प्रमुख विषय है, अपनी जान को जोखिम में डालकर जल्दबाजी व लापरवाही के कारण लोग वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 19, 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच है यह टक्कर
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
भारतीय टीम ने दिया 241 रनों का टारगेट#INDvsAUSfinal #Worldcupfinal2023 #NarendraModiStadium #Ahmedabad #CWC23Final #TeamIndiainFinal pic.twitter.com/YOVQJdfezC
वाहन दुर्घटनाओं के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, भारत में प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख लोग वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं जबकि उसमें लाखों लोग अपने बच्चों को अनाथ करते हुए काल के गाल में समा जाते हैं, उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है कि लोग शराब आदि के नसे में वाहन चलाते हैं, जबकि “वाहन चलाते समय ड्राइवर ने नशा कर डाला तो समझो फोटो पर पड़ गई माला” उन्होंने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को यातायात उप- निरीक्षक कायम सिंह, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मानसी पोरवाल आदि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्नति पोरवाल व देव पोरवाल ने अचानक वाहन दुर्घटना का काल्पनिक अभिनय करते हुए लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, यातायात के अधिकारियों ने दोनों बच्चों का माल्यार्पण व उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया, आयोजन के उपरांत नगर पालिका परिषद के सफाई नायक राजीव शुक्ला ने बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, समिति के सदस्यों ने उनका हृदय से अभिनंदन किया। आयोजन में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता गुप्ता, संरक्षक बबिता गुप्ता, महिमा अग्रवाल, गुड्डन गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, मोहित अग्रवाल (लकी), रामआसरे पोरवाल, संजय अग्रवाल, सर्वेश कुमार शर्मा डॉ. शिवकुमार सोनी, रानू पोरवाल, बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा, योगेश कुमार गुप्ता, आदित्य पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, मनोज दुबे, कुलदीप निषाद आदि लोग मौजूद रहे।