Jhansi-चौथे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन कारियों के समर्थन में व्यापार मण्डल के सभी व्यापारियों ने निकाला जुलूस सौंपा ज्ञापन

बुंदेलखंड के विकास के लिए टहरौली में 9 सूत्रीय माँगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह (यादव) के साथ सुरेन्द्र प्रजापति,अंकित गौतम, सोनू गुप्ता, जाहर सिंह,सोनू चौधरी,अमित दुवे, यह सभी आमरण अनशन पर बैठे है।

Jhansi-टहरौली सहित बुंदेलखंड के विकास के लिए टहरौली में 9 सूत्रीय माँगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह (यादव) के साथ सुरेन्द्र प्रजापति,अंकित गौतम, सोनू गुप्ता, जाहर सिंह,सोनू चौधरी,अमित दुवे, यह सभी आमरण अनशन पर बैठे है।
इन्ही के समर्थन आज टहरौली व्यापार मंडल ने टहरौली का बाजार बंद कर के एक विशाल जुलूस निकाला जिसे देख तहसील प्रशासन के हांथ-पैर भूल गए जुलूस देख तुरंत ही पुलिस प्रशासन हरकत में आकर जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के साथ नजर आए व्यापारियों ने जुलूस अनशन स्थल से शुरू कर तहसील के गेट न•2 प्रवेश कर तहसीलदार टहरौली को ज्ञापन सौंपा तहसीलदार ने कहा कि आप सभी लोगो की मांगों को उच्चाधिकारियों और शासन-प्रशासन को अवगत करा दिया गया है आप सभी की मांगे जल्द ही पूरी होंगी ।

वंही इसी आमरण अनशन को लेकर आज टहरौली तहसील के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरक्त रहे और उन्होंने भी पेन डाउन कर दिया था । अधिवक्ताओं ने कहा कि टहरौली तहसील बने 28 वर्ष हो है लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जबकि तहसील बनने के 6 माह में तहसील क्षेत्र में 2 ब्लॉक बन जाने चाहिए लेकिन शासन-प्रशासन की। उदासीनता के कारण आज भी हमारा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है।

वंही टहरौली में चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में 5/10/2023 झाँसी कलेक्ट्रेट बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप कर आमरण अनशन का समर्थन किया । बुंदेलखंड किसान यूनियन ने भी अनशन कारियों को पूर्ण समर्थन किया ।
और अन्य संगठनों ने भी समर्थन किया जिससे अनशनकारियों का भी हौंसला बुलन्द हो गया है अनशन कारियों ने भी सभी का आभार व्यक्त किया ।
बाबूसिंह यादव ने कहा कि जो भी क्षेत्र का विकास चाहता है वह हमारा सहयोग करना चाहता है वह अनशन स्थल पर आकर हमारा सहयोग कर सकता है सुरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी सम्भव है जब तक टहरौली जिला नही बन जाता अंकित गौतम ने कहा हम आप सभी के सहयोग से ही आगे विकास की गंगा बहाने में कामयाब हो रहे है।
सोनु चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में जबतक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नही बन जाता है तब तक हमारे क्षेत्र के लोगों अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं नही मिल सकती है । हरीश सोनी जिला कोषाध्यक्ष (भाजपा) ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास के लिए जितना बाबूसिंह यादव जी ने संघर्ष किया है आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने नही किया इसलिए लोग उन्हें विकास पुरुष कहने लगे उन्होंने आगे कहा कि में भी अपने स्तर पर विधायक मंत्रियों से इन मांगो के सम्बंध में मांग करूँगा ओर अपने शासन-प्रशासन को अवगत कराएंगे । इस दौरान अन्य वक्ताओ ने भी टहरौली क्षेत्र के विकास के सम्बंध अपने विचार रखे।

Show More

Related Articles

Back to top button