Tiger In Pilibhit -यूपी के पीलीभीत में देर रात एक बाघ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आया. जब लोगों की नजर उसपर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह दीवार पर आराम फरमाता हुआ नजर आ रहा है. आसपास गांववालों की भीड़ जमा है. हालांकि, पहले ही दीवार के चारों तरफ बाड़ेबंदी कर दी गई थी. ताकि बाघ किसी पर हमला ना कर दे.
जानकारी के मुताबिक, घटना पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना की है. यहां बीती रात डेढ़-दो बजे के करीब एक बाघ को देखा गया, जिसके बाद लोग सतर्क हो गए. वन विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया. जल्दी से रस्सी, तार आदि के जरिए बाघ वाले एरिया को सील कर दिया.
Tiger In Pilibhit – भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का प्रभारी मंत्री ने किया अनावरण
बाद में ग्रामीणों ने देखा कि बाघ एक घर के पास दीवार पर डेरा जमाए बैठा है. करीब 7-8 घंटे से वह इसी तरह दीवार के ऊपर टहल-घूम रहा है. वह कभी दीवार पर लेट जाता तो कभी चहलकदमी करता. सुबह होते-होते सैकड़ों लोग मौके पर उसे देखने पहुंच गए. वहीं, कई लोग घरों की छतों से बाघ का वीडियो नजर आए. इस दौरान कुछ पुलिसवाले भी आसपास दिखाई दे रहे हैं.