FBI की मदद से मैक्सिको में पकड़ा गया तीन लाख का इनामी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर

नई दिल्ली। एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम एक तीन लाख रुपये के इनामी टॉप गैंगस्टर गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। देश से फरार हुए टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने मैक्सिको में धर दबोचा है। बॉक्सर को एक दो दिन में भारत लाया जा सकता है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस को तीन लाख का इमानी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर की सिविल लाईंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में तलाश थी। दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था। बताया जा रहा है कि उसने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी, 2023 को मोक्सिको भाग गया था। यह पहला मौका है जब दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर किसी गैंगस्टर को पकड़ा हो।

साल 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद दीपक चर्चा में आया था। जिसके बाद 2018 में उसके गैंग पर मकोका के तहत कारवाई की गयी, तब से वो फरार चल रहा था। इस दौरान उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दिया। दो हत्याएं, पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में उसकी तलाश थी। गन्नौर का रहने वाले दीपक पर 3 लाख का इनाम है।

Show More

Related Articles

Back to top button