The Burning Car : यूपी के बिजनौर में चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। कार ड्राइवर ने किसी तरह कार को पार्क किया फिर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
आपको बता दे की यह घटना नहटौर के मीमला मुस्तफाबाद इलाके का है हल्दौर के पैजानिया गांव निवासी संजय कुमार मीमला मुस्तफाबाद के विद्यालय में शिक्षक हैं. वह इंडिगो कार से स्कूल आ रहे थे. जब वह मीमला मुस्तफाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंचे तो अचानक से उन्हें कार के अंदर से धुआं उठता दिखा. संजय ने बिना देर किए कार को साइड में पार्क किया और उससे बाहर निकल गए.
The Burning Car : Also Read –Mirzapur News -पानी टंकी में गिरने से मासूम बालक की हुई मौत, मचा कोहराम
थोड़ी ही देर में आग चपेट में आकर पूरी कार जलकर राख हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार जल चुकी थी। आग लगने के बाद लोग अपनी गाड़ियां लेकर भागने लगे। कार में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किस वजह से लगी।