Bareilly News-छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका, हाथ-पैर कटे, सीएम योगी ने दी पांच लाख की मदद, दो सस्पेंड

Bareilly News-UP के बरेली से रूह को कंपा देने वाली घटना सामने आई है आपको बता दे कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली कि जहा एक लड़की को कुछ लड़के रस्ते में परेशान करते जब लड़की उनके मंसूबो को कामयाब नई होने देती तो लड़के उसको जबरजस्ती करके चलती ट्रैन क सामने फेक देते है इससे छात्रा का एक हाथ और एक पैर कट गया. उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इस घटना को लेकर पुलिस का कहना औरफिर कि अभी यह नहीं कह सकते कि छात्रा को फेंका गया औरफिर या कुछ और हुआ.

एक युवक जो साथ में था उसकी तलाश की जा रही औरफिर जानकारी के अनुसार यह घटना बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र की आपको बताया जा रहा औरफिर कि छात्रा कोचिंग से लौट रही थी. उसी दौरान कुछ युवकों ने उसका पीछा किया इस घटना में छेड़छाड़ की भी बात सामने आ रही आपको छात्रा ने जब विरोध किया तो उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया. इससे छात्रा का एक हाथ और एक पैर कट गया. छात्रा लहूलुहान हालत में ट्रैक के पास पड़ी थी. परिजनों को पता चला तो तुरंत पहुंचे और छात्रा को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई आपको वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है | पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. वहीं, छात्रा अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़िता के परिजन ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

कोचिंग से लौट रही थी छात्रा

छात्रा के चाचा ने बताया कि मंगलवार शाम उसकी भतीजी कोचिंग से घर लौट रही थी. इसी दौरान खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंगके पास वह लहूलुहान हालत में मिली. उसके दोनों पैर और एक हाथ कटे हुए थे. उन्हें पता लगा है कि दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.

Show More

Related Articles

Back to top button