Stray Dog Attack -ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक युवक को आवारा कुत्तों ने दौड़ा दिया और उसपर हमला बोल दिया। इसका सीसीटीवी सामने आया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी का है। तीन कुत्तों ने यहां एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने युवक को काट भी लिया, जिससे युवक घायल हो गया। दरअसल, यह पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी का है, जहां पर एक युवक दूध लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उस युवक को सोसाइटी में घूम रहे तीन कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर दिया। कुत्तों के हमले को देखते हुए युवक अपनी जान बचाकर भागने लगा और उसका पैर फिसल गया और गिर गया। उसे चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कुत्ते ने युवक को काट भी लिया।
Stray Dog Attack -also read-SINGRAULI -हिंडालको महान द्वारा विस्थापित कालोनी मझिगंवा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के 600 बच्चों को बाटे गणवेश
कुत्तों के द्वारा हमला करने का यह वीडियो सोसाइटी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। सोसाइटी के लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और बताया कि देखिए सोसाइटी में किस तरह से कुत्तों का आतंक है। लोगों ने बताया कि सोसाइटी में कुत्तों द्वारा हमला करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ये कुत्ते काफी लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं, लेकिन प्राधिकरण और सोसाइटी प्रबंधन इस पर कोई भी ध्यान नहीं देता।