BASTI-एसपी ने आधी रात तीन थानों पर की सरप्राइज विजिट

BASTI-पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने आधी रात को जिले के तीन थाने में सरप्राइज विजिट की। इसको लेकर महकमें खलबली मची रही। पुलिस कप्तान ने कप्तानगंज, हर्रैया और थाना परसरामपुर का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया।

रात्रि के समय होने वाले अपराध, असामाजिक तत्व पर लगाम लगाने, रात्रि गश्त पाइंट में तैनात जवानों की गतिविधि पूरी रात देखी। रात्रि गश्त के प्रभारी अधिकारी, पेट्रोलिंग पार्टी के रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-जवान कितने निष्ठावान हैं, यह देखने के लिए थाना, चौकी एवं पाइंट ड्यूटी, डायल 112 का निरीक्षण किया। हर्रैया थाना इलाके में मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात मिले। पुलिस अधीक्षक ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने एवं आने जाने वाले हर व्यक्ति से रात्रि के समय कहां से आ रहे हैं, तथा कहां जा रहे हैं, यदि कारण उचित ना हो तो पेट्रोलिंग को बुलाकर थाने में आवश्यक कार्यवाई के लिए निर्देशित किया। कप्तानगंज थाने के अंदर देखने पर ड्यूटी के दरमियान लापरवाही पूर्वक मिले पुलिसकर्मी जिन्हें सख्त हिदायत दी गई। यहां पुलिस की कार्यशैली हमेशा ही सवालों के घेरे में रहती है। यही कारण है कि लोग पुलिस से मदद लेने के बजाय कन्नी काटते नजर आते हैं। पुलिस लोगों की समस्याओं को किस तरहअनदेखा करती है, इसका उदाहरण है अदरक चोरों का पौने दो महीने के बाद भी पता नहीं लगा पाना है।

आगे भी थाने, चौकियों पर होती रहेगी औचक विजिट
थाना प्रभारियों को एसपी ने निर्देश दिया गया कि ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनुशासन में रहकर और ईमानदारी से ड्यूटी करें। वह आगे भी थाना व चैकियों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही किया जाएगा अंतिम चेतावनी है।

सुधर जाओ वरना घर जाओ। थाना एवं चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कानून व्यवस्था में कोई कमी न रहे। किसी भी तरह की शिकायत पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्यवाई की जाएगी।अलग-अलग थाना क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। उनका मुख्य लक्ष्य रात में पुलिस चौकसी दुरुस्त करने पर है।

Show More

Related Articles

Back to top button