Sonbhadra News -पी ओलंपिक एसोसिएशन जिला सोनभद्र इकाई के विजय जैन को अध्यक्ष व आनंदेश्वर पांडे जनरल सेक्रेटरी बने।उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोशिएशन ने सोनभद्र जिला ओलंपिक एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन तीन वर्षों के लिए किया है । यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आनंदेश्वर पांडे ने विजय जैन को अध्यक्ष तथा साजिद अली को सचिव व शुभम जायसवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा सोनभद्र जिला ओलंपिक एसोशिएशन के निम्न पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। सोनभद्र डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन की पूरी कमेटी इस प्रकार है ।
Sonbhadra News -also read –UPPSC Result – किसान के सिपाही बेटे ने किया कमाल, PCS परीक्षा में हासिल की 20वीं रैंक, बना डिप्टी कलेक्टर
मुख्य संरक्षक – जिलाधिकारी सोनभद्र
संरक्षक – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र
अध्यक्ष – राम सकल (सांसद राज्यसभा)
अध्यक्ष – विजय जैन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – डॉ अंकुर भाटिया
उपाध्यक्ष – राजेश द्विवेदी, जगदंबा प्रसाद, अजय कुमार सिंह, मोहम्मद अहमद खान (नूर), सचिव साजिद अली संयुक्त
सचिव – दिग्विजय सिंह (हॉकी), दिनेश सिंह (एथलेटिक्स), बलराम कृष्ण यादव (तीरंदाजी), दिलीप कुमार वर्मा (कबड्डी), बैजनाथ यादव (हैंडबॉल), श्वेता द्विवेदी
कोषाध्यक्ष – शुभम जायसवाल
मीडिया प्रभारी – शान्तनु बिश्वास
कार्यकारिणी सदस्य – अजय पाठक, विष्णु सिंह, वेंकटेश दुबे, इंदु प्रकाश सिंह, विनोद धर, रमेश शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, राजेंद्र शर्मा, प्रीति मिश्रा ।