भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक संबंधों में तनाव जारी है। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदुओं को धमकियां दी जा रही हैं और उनसे देश छोडऩे को कहा जा रहा है। इस वीडियो पर कनाडा ने कहा कि देश में आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर का माहौल बनाने वाली गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो पर कनाडा के सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह आक्रामक और घृणास्पद है। विभाग ने कहा कि कनाडा में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
पंजाबी-कनैडियन सिंगर शुभ को लेकर मौजूदा समय में काफी बवाल मचा हुआ है।https://t.co/t23lpanmZq#Panjabi #panjbisong #bollywoodnews #Bollywood #bollywoodstyle
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 22, 2023
विभाग ने ‘एक्सÓ पर कहा कि आक्रामकता, नफरत, डराने-धमकाने या डर पैदा करने वाले कृत्यों का कनाडा में कोई स्थान नहीं है। ये केवल हमें बांटने का काम करते हैं। हम सभी कनाडाई लोगों से एक-दूसरे का सम्मान करने और कानून का पालन करने का आग्रह करते हैं।
गौरतलब है कि ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसका आरोप भारत पर लगाया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकी घोषित किया था। उसने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुकाÓ और ‘राजनीति से प्रेरितÓ बताया है। कनाडा के द्वारा भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के बाद भारत ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए कनाडा के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।