UP-विद्युत महकमे में घोटाला

UP-ज़िले के विद्युत महकमे के अधीक्षण अभियंता जहां चोरी और भ्रष्टाचार रोकने की मुहिम छेड़ रखा है। लेकिन विद्युत महकमे के उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प,पूर्व अधिशाषी अभियंता ,और पूर्व अवर अभियंता ने अधीक्षण अभियंता के मंसूबों पर पानी फेरने की जैसे कसम खा रखी है। कभी फर्जी लाइनों , गलत बिल रिवीजन तो कभी पीड़ी करने के मामले में जैसे विरासत हासिल कर रखी है जो उपखण्ड अधिकारी करे वो सही बाकी जिसने किया वो गलत।

आखिर निष्पक्ष छवि के कहे जाने वाले अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आराहे है। वही सूत्रों से पता चला की उपखण्ड अधिकारी पर अंकुश लगाने की सबसे बड़ी लगाम तो मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र हरीश बंसल के पास है।

पूर्व में भी मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने अवर अभियंता राम जन्म और उपखण्ड अधिकारी के मिली भगत से निजी नलकूप के एस्टीमेट घोटाले की जॉच कार्यशाला अयोध्या के अधिशाषी अभियंता वेंकटेश्वरम को सौंपी थी जिस पर जॉच काफी समय से लंबित थी जब इस प्रकरण में अधिशाषी अभियंता वेंकटेश्वरम से दूरभाष पर हुई वार्ता तो उन्होंने बताया की जॉच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और जॉच के तथ्यो में एस्टीमेट घोटाले सामने आए है जिस की रिपोर्ट मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र को भेजी जा रही है।

जिस के बाद अग्रिम कार्यवाही मुख्य अभियंता द्वारा की जायेगी। आखिर विद्युत महकमे के अधिकारियों की क्या वृदमाना है की जो भ्रष्टाचार में फसे पूर्व अवर अभियंता राम जन्म जो की पूर्व में भी घोटाले के चलते अंबेडकर जिले में निलम्बित हुए थे वही उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प भी घोटाले के चलते हुए थे स्थांतरण इनके भी घोटाले के चलते कोर्ट में विचाराधीन है मामला।

अब देखना है की आखिर विद्युत महकमे के अधिकारी कब तोड़े अपनी चुपी और कब होगी इन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही।

Show More

Related Articles

Back to top button