
UP-ज़िले के विद्युत महकमे के अधीक्षण अभियंता जहां चोरी और भ्रष्टाचार रोकने की मुहिम छेड़ रखा है। लेकिन विद्युत महकमे के उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प,पूर्व अधिशाषी अभियंता ,और पूर्व अवर अभियंता ने अधीक्षण अभियंता के मंसूबों पर पानी फेरने की जैसे कसम खा रखी है। कभी फर्जी लाइनों , गलत बिल रिवीजन तो कभी पीड़ी करने के मामले में जैसे विरासत हासिल कर रखी है जो उपखण्ड अधिकारी करे वो सही बाकी जिसने किया वो गलत।
आखिर निष्पक्ष छवि के कहे जाने वाले अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आराहे है। वही सूत्रों से पता चला की उपखण्ड अधिकारी पर अंकुश लगाने की सबसे बड़ी लगाम तो मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र हरीश बंसल के पास है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुआ एक और नया सिलेबस @Lucknowunivpost @LucknowUni68041 @unisefworld @csbc @asimarun @AsimArunFanClub https://t.co/dUTF2E42yo
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 13, 2023
पूर्व में भी मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने अवर अभियंता राम जन्म और उपखण्ड अधिकारी के मिली भगत से निजी नलकूप के एस्टीमेट घोटाले की जॉच कार्यशाला अयोध्या के अधिशाषी अभियंता वेंकटेश्वरम को सौंपी थी जिस पर जॉच काफी समय से लंबित थी जब इस प्रकरण में अधिशाषी अभियंता वेंकटेश्वरम से दूरभाष पर हुई वार्ता तो उन्होंने बताया की जॉच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और जॉच के तथ्यो में एस्टीमेट घोटाले सामने आए है जिस की रिपोर्ट मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र को भेजी जा रही है।
जिस के बाद अग्रिम कार्यवाही मुख्य अभियंता द्वारा की जायेगी। आखिर विद्युत महकमे के अधिकारियों की क्या वृदमाना है की जो भ्रष्टाचार में फसे पूर्व अवर अभियंता राम जन्म जो की पूर्व में भी घोटाले के चलते अंबेडकर जिले में निलम्बित हुए थे वही उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प भी घोटाले के चलते हुए थे स्थांतरण इनके भी घोटाले के चलते कोर्ट में विचाराधीन है मामला।
अब देखना है की आखिर विद्युत महकमे के अधिकारी कब तोड़े अपनी चुपी और कब होगी इन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही।