संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के हयातनगर क्षेत्र में जान बख्शने की गुहार का पोस्टर हाथ में लेकर थाने पहुंचे गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त ने आत्मसमर्पण किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना हयातनगर के अंतर्गत के ग्राम हैबतपुर का निवासी जाबुल गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त है।
जाबुल हाथों में एक पोस्टर लेकर मंगलवार को आत्मसमर्पण करने के लिए थाना हयातनगर में पहुंचा। पोस्टर पर लिखा हुआ था “साहब मुझे गोली मत मारना मैं गैंगस्टर का अपराधी हूं। साहब मुझे गिरफ्तार कर लो।” पुलिस ने जाबुल को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जाबुल गोकशी व गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार उसके घर दबिश दी, मगर वह पकड़ में नहीं आया। मंगलवार को जाबुल ने खुद ही थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है।