जम्मू। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के विजयपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह हथियार और गोला बारूद से भरा एक पैकेट बरामद किया। पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा शनिवार को संदिग्ध ड्रोन को खदेड़े जाने के बाद पुलिस ने जिले में तलाश अभियान चलाया।
इसी दौरान सांबा जिले के विजयपुर स्थित एम्स के पास रख बरोतियां के ऊपरी हिस्से में सोमवार सुबह एक पैकेट बरामद हुआ। बरामद किए गए सामान में चार चीनी हैंड ग्रेनेड, 48 राउंड वाली छह मैगजीन और तीन चीनी पिस्टल शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह पैकेट संदिग्ध ड्रोन द्वारा गिराया गया था। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाश अभियान जारी है।