Republic Day 2024 -पुरे देश ने बहुत उल्लास के साथ ७५वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की। इसके बाद सेना की टुकड़ी ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए परेड का शुभारंभ किया।वही राजधानी मे ७५वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डालीगंज व्यापार मंडल ने भी अपने कार्यालय पर झण्डा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया |
Republic Day 2024 -also read –Lucknow University -लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपीएससी-भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में छात्रों की सफलता का जश्न मनाया
undefined इस मौके पर अध्यछ गोविंद कृष्ण अग्रवाल (पप्पू बोरा)व पदाधिकारी एव व्यापारी मौजूद रहे undefined कार्यक्रम की सुरुवात भारत माता की जय हो की घोष के साथ हुई और उसके बार झंडा रोहण किया गया undefined और उसके बाद राष्ट गान हुवा undefined और इस मौके पर अध्यछ ने कहा कि वह आज उनके व डालीगंज व्यापार मंडल के संरक्षक अमृतलाल गुप्ता व पदाधिकारी के सॉन्ग झंडारोहण का किया गया साथ ही बताएं कि आने वाली २९ तारीख को उनके व्यापार मंडल की ओर से निर्धन लड़कियों का विवाह भी कराया जा रहा है जिसका खर्चा व्यापारी कर रहे हैं और अंत में आए हुए लोगों को फल और मिठाई बटी गई