रामतीर्थ चौधरी ग्रुप आफ कॉलेज उतरौला बलरामपुर का स्थापना दिवस मंगलवार कोइमलिया वनघुसरा स्थित रामतीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर ग्रुप आफ कॉलेज के संस्थापक उतरौला के पूर्व विधायक मान्यवर श्यामलाल वर्मा की स्मृति में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेताओं और ग्रुप आफ कॉलेज के समस्त स्कूल कॉलेज से वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाओं में अव्वल रहे सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने पिता-माता की प्रतिमा प्रेरणा स्थल पर माल्यार्पण करते हुए मंच पर दीप प्रज्वलन कर सरदार पटेल को याद करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभकिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा ने कहा की पूज्य पिताजी द्वारा स्थापित संस्थाओं की उन्नति एवं उनके द्वारा जगाई गई शिक्षा की अलख को हम निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।
इस अवसर पर ग्रुप आफ कॉलेज के सभी स्कूल कॉलेज छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।सामूहिक नृत्य छलकत जाय गगरिया मोरी व आरम्भ है प्रचंड की मनमोहक प्रस्तुति को लोगो ने खूब सराहना की।देश भक्ति गीत मेरे देश की धरती सोना उगले ,उगले हीरे मोती पर प्रस्तुत डांस को सराहा गया।कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या,व सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रस्तुत नाटक ने उपस्थित लोगों को खूब तालियां बटोरी।मंच का संचालन शिवा कॉलेज आफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ पवन कुमार नंदा एवं हरदीप सिंह पाहुजा ने किया।
इस अवसर पर उतरौला ब्लाक प्रमुख महिपाल चौधरी गंडास के प्रमुख तिवारी जी, सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडे, एडोकेट सुधीर श्रीवास्तव डा सी बी अमित, अरविद, उपाध्याय,रामशरण सिंह मंसाराम यादव संदीप यादव मोहम्मद साहब संदीप गुप्ता इरफान अली ओपी यादव बच्चे राज वर्मा आफताब आलम अर्चना श्रीवास्तव बिंदेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव श्रीकांत विमल विमल राजकुमार वर्मा माधवी सिंह चंद्र चंद्रमणि वर्मा सोनिया दुबे दुर्गेश त्रिपाठी राम जानकी गुप्ता रामकुमार जायसवाल आशुतोष साहनी विकास शर्मा राहुल वर्मा वीरेंद्र शर्मा कुमारी पूजा वर्मा जितेन सिंह राठौड़ किरण चौधरी विजय शुक्ला लक्ष्मी वर्मा अवधेश वर्मा विजेंद्र चौधरी, फातिमा खातून फातिमा खातून उषा शुक्ला राधे कृष्ण श्रीवास्तव नान बाबू यादव नटवरलाल मनीष गुप्ता संतोष गुप्ता व देवता प्रसाद तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।