Ram Mandir -प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उल्लास में डूबी राजधानी भगवा रंग के झंडों से सजी लखनऊ नगरी

Ram Mandir -प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उल्लास में डूबी राजधानी में उत्सव मानना राम भगतों मे सुबह से ही शुरु हो गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में अयोध्या जाने वाले सेलिब्रिटी भी पहुंचने लगे थे। वहीं शहर से लेकर गांव तक में सुंदरकांड के पाठ शुरू हो गए। मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूजन चलता रहा और कई बाजारों में आतिशबाजी कर कारोबारी खुशियां मनाते रहे,लड्डू बांटते रहे।इसी के चलते डालीगंज व्यापार मण्डल लखनऊ के अध्यक्ष गोविंद कृष्ण अग्रवाल एवं समस्त कार्यकारणी सदस्यों के द्वारा भगवान श्री राम चन्द्र जी की प्रतिमा की पूजन अर्चना की |पूजाअर्चना के बाद प्रसाद वितरण हुवा और उसके बाद  उत्साह के साथ श्री राम जी के शोभायात्रा में निकली गई |

Ram Mandir -also read –Lucknow News -यू पी सिक्ख विचार मंच द्वारा प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नाके में विशाल भंडारे का अयोजन किया गया

और साथ ही आतिशबाजियों के साथ दीवाली और अबीर गुलाल की होली मनाकर डालीगंज बाजार के समस्त व्यापरिगणों और राम भक्तों के साथ मिलकर जय श्री राम के जयघोष से भव्य प्राण प्रतिष्ठा पूजन व अन्य कार्यक्रमों को बड़ी उत्साह के साथ सम्पन्न किया गया। वही इस मौके पर अध्यक्ष गोविन्द कृष्ण अग्रवाल  ने कहा कि जिस तरह पूरा अयोध्या राम मय हो गया है उसी तरह लखनऊ भी राम मय हो गया है साथ ही कहा कि पूरे डालीगंज को व्यापारियों द्वारा भगवा रंग की लाइटों से, भगवा कलर केझंडों से सजाया गया है साथ ही अयोध्या से लाई गई मिट्टी पूरे डालीगंज में व्यापारियों द्वारा बटवाई गई है और यह भी बताया डालीगंज में व्यापारियों द्वारा  एक शोभा यात्रा निकाली जा रही है और साथ ही उसमें आतिशबाजी भी होगी वहीं पूरे कार्यक्रम में डालीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Back to top button