Rajasthan Cabinet :राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के दौरे पर हैं। रात को राजधानी दिल्ली पहुंचे भजनलाल शर्मा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए संसद भवन पहुंचे। बताया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के साथ होने वाली मुलाकात को प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजस्थान में मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है और अब भजनलाल शर्मा को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना है।
Rajasthan Cabinet :ALSO READ-Bengal -IT ने तृणमूल विधायक के घर से बेहिसाब नकदी, सोना व महत्वपूर्ण दस्तावेज किए बरामद
राजस्थान में एक नए चेहरे को मुख्यमंत्री नियुक्त कर भाजपा आलाकमान ने पार्टी में नया नेतृत्व उभारने की कोशिश की है और अब पार्टी की कोशिश यह है कि राज्य में बनने वाले मंत्रिमंडल में सभी दिग्गज नेताओं के समर्थकों को किस तरह से जगह दी जाए, राजस्थान के सभी क्षेत्रों और सभी प्रभावी जातियों का किस तरह से ध्यान रखा जाए और पार्टी आलाकमान को यह भी तय करना है कि संसद सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में विधायक की तरह काम करने के लिए तैयार हो जाने वाले नेताओं को भी क्या राजस्थान में बनने वाले नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है और अगर उन्हें शामिल किया जाता है तो उनकी भूमिका यानी उनका पोर्टफोलियो क्या हो। इस लिहाज से राजस्थान के मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।