ऊंचाहार/रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में सोमवार की देर रात चौराहा पर सरेआम गोली मारकर श्रमिक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने गांव के तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में हत्या का कारण 50 साल से चल रहा जमीनी विवाद बताया गया है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा निवासी चमन लाल लोधी (30 वर्ष) सोमवार की देर शाम मजदूरी करके वापस लौटा था। वह चौराहा के पास एक दुकान पर बैठकर अंडे खा रहा था। तभी वहां पहुंचे तीन लोगों ने उसकी कनपटी पर सटाकर तमंचे से गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक के पत्नी पूनम ने गांव के सुखेंद्र, मोहित उर्फ मोटो और रोहित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना के पीछे बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पैतृक जमीनी विवाद चल रहा है। करीब 50 साल से चल रहे इस विवाद में कई बार स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने हस्तक्षेप किया था। किंतु मामला सुलझ नहीं पाया था।
उसके बाद सिविल न्यायालय में काफी समय से मामला लंबित रहा ।अब यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। 50 साल पुराने इस मामले में पीढियां बदल गई, किंतु विवाद जस का तस कायम है ।जिसके कारण एक युवक की हत्या हो गई है ।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके आरोपितों की तलाश की जा रही है।