JHANSI NEWS-नवरात्र महोत्सव में आने वाली समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश

समिति के पदाधिकारी अलग-अलग समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द समस्याओं का अंत करने में जुटे हुए हैं। मां भगवती की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु लक्ष्मी गेट बाहर स्थित प्राचीन कुंड की साफ सफाई व्यवस्था भी लगातार जारी है। 

JHANSI NEWS-दुर्गा उत्सव की तैयारी के लिए जोर-शोर से कार्य जारी है। समिति के पदाधिकारी अलग-अलग समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द समस्याओं का अंत करने में जुटे हुए हैं। मां भगवती की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु लक्ष्मी गेट बाहर स्थित प्राचीन कुंड की साफ सफाई व्यवस्था भी लगातार जारी है। 

माता रानी की प्रतिमाओं के आगमन एवं विसर्जन हेतु भक्तों को रास्ते में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके लिए सभी मार्गो को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इन्हीं तैयारियों की हकीकत जानने के लिए बुधवार को नगर निगम के अधिकारी और दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। नगर निगम की ओर से मुख्य अभियंता एसके सिंह, अधिशासी अभियंता एमके सिंह, सहायक अभियंता रामकुमार भद्रसेन और अवर अभियंता अशोक कुमार आदि पहुंचे। अधिकारियों ने यथा स्थिति का मुआयना करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए। दुर्गा उत्सव महासमिति की ओर से शोभा यात्रा संयोजक पीयूष रावत ने दुर्गा उत्सव में आने वाली समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। मालूम रहे कि इससे पूर्व समिति के सभी पदाधिकारीयों ने नगर आयुक्त पुलकित गर्ग से मिलकर उपरोक्त सारी समस्याओं को जल्द निपटने का आग्रह किया था। इसके परिणाम स्वरूप जल्द ही सभी समस्याएं निस्तारित होने जा रही हैं। ननि अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दुर्गा पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे। कुंड को दोबारा खाली कराकर साफ पानी से भरा जा रहा है। कुंड के पास स्थित प्राचीन कुएं को साफ कराकर उसे संरक्षित किया जाएगा और इसी कुएं के साथ पानी से भविष्य में कुंड भरा जाएगा। कुंड के पास ही एक बोरिंग भी कराई जा रही है।  जिससे कुंड भरने में आसानी होगी। कुंड के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं।

कुंड के चारों ओर पढ़ने वाले मार्ग एवं कुंड स्थल पर सभी पुराने अपेक्स को बदलकर नए रंगीन अपेक्स लगाए जा रहे है। कुंड की चारों ओर से फेंसिंग एवं दो दरवाजे भी लगाए जा रहे हैं। इस दौरान इस दौरान अध्यक्ष पुरूषोत्तम स्वामी, कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, महामंत्री विनोद अवस्थी, शोभा यात्रा संयोजक पीयूष रावत ,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी  गोकुल दुबे, अरविंद वशिष्ठ ,संतोष साहू ,अमर सिद्ध ,अमित चिरवरिया, मुकेश अग्रवाल, आलोक चतुवेर्दी ,  राजेश विरथरे, अतुल किल्पन,राहुल कुशवाहा पार्षद ,संजीव गुप्ता पार्षद , एडवोकेट अजय मिश्रा,सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, मुकेश सोनी, अभिषेक साहू, पवन गुप्ता, जयदीप खरे,एडवोकेट समीर तिवारी ,प्रभात शर्मा ,संजीव तिवारी ,अतुल मिश्रा ,एडवोकेट नरेंद्र अग्रवाल, विकास अवस्थी सूर्यप्रकाश अग्रवाल,पुरुकेश अमरया, एडवोकेट हेमंत राव, मीडिया प्रभारी डॉ भूपेंद्र रायकवार , राहुल साहू , संजीव अग्रवाल लाला ,संजय खटीक ,अमन मिश्रा अतुल मिश्रा मार्तंड स्वामी, पहलाद साहू, राकेश त्रिपाठी,  मुकेश  सिंघल,कुलदीप सिंघल , राहुल साहू ,सचिन पटवा, प्रभात शर्मा, पंकज नोटा मिश्रा,मंजुल रोहित आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button