बेंगलुरु। पिछले दिनों से विवादों में रही सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। अदा शर्मा के साथ फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, प्रणय पाचुरी और चंद्र शेखर दत्ता भी हैं और ये फिल्म एक दिल दहला देने वाली कहानी बताती है। इसके शुरुआती रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर टिप्पणी की है।
पीएम मोदी शुक्रवार (5 मई) को बल्लारी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है। कहते हैं, केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।
वहीं, बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वायदें है। कांग्रेस का घोषणापत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है। अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को मेरे जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है।