भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगवानी की। भोपाल हवाई अड्डा स्थित एयर कार्गो टर्मिनल पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ‘मिनिस्टर-इन-वेटिंग’ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल महापौर मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी उनका स्वागत किया।
Hon'ble Prime Minister @narendramodi ji welcome to Bhopal. Your grand vision of overall development is taking shape with the inauguration of Vande Bharat today connecting the capital of the country to the heart of the country. pic.twitter.com/lOjy4cOSFG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 1, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की धरती पर पधारे हैं। उनका आगमन मध्यप्रदेश के भाग्य के सूर्योदय के समान है। आज वे मध्यप्रदेश को भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की एक और सौगात देने वाले है। इससे भोपाल से दिल्ली तक पहुंचने में अब और कम समय लगेगा।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और सशक्त नए भारत के निर्माता हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर हम जो विकास के कार्य कर पा रहे हैं, उसमें प्रधानमंत्री का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहता है। मध्यप्रदेश आगमन पर उनका हृदय से स्वागत अभिनंदन है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी का भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचने पर ‘मिनिस्टर-इन-वेटिंग’ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया। संभागायुक्त भोपाल माल सिंह भयड़िया, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर भोपाल सचिन अतुलकर ने भी स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी हेलीपेड से संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शामिल होने कुशाभाऊ ठाकरे हॉल के लिए रवाना हुए।