UP NEWS-वर्णाभिनय आर्ट गैलरी की शुरुआत

आर्ट गैलरी एवमं विजुअल आर्ट इंस्टीट्यूट को चलाता है इसका मुख्य उद्देश्य समाज में दृश्य कला संस्कृति को विस्तार देना है

UP NEWS-वर्णाभिनय आर्ट गैलरी एक गैर लाभकारी संस्था है। जो कि एक आर्ट गैलरी एवमं विजुअल आर्ट इंस्टीट्यूट को चलाता है इसका मुख्य उद्देश्य समाज में दृश्य कला संस्कृति को विस्तार देना है ,जिससे समाज में कला संस्कृति के प्रति नई दृष्टि बने ,साथ ही कलाकरों को एक प्लेटफॉर्म पर साथ लाना है जिससे सकारात्मक संवाद को स्थापित किया जा सके,आप में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , बंगाल के 32 कलाकारों के 32 चित्र शामिल है। जिसमे वरिष्ठ / युवा कलाकार तथा दृश्य कला के छात्रों के चित्र है।


प्रदर्शनी दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को अपराह्न03:30 बजे से प्रारम्भ हुई,इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रद्धा शुक्ल जी ( निदेशक, ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश) के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार श्री राजेंद्र प्रसाद जी उपस्थित रहे है। मुख्यअतिथि को वर्णाभिनय आर्ट गैलरी के सचिव श्री सिद्धार्थ देव जी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा वर्णाभिनय की सदस्या सुश्री आरती सिंह जी द्वारा आमंत्रित कलाकार श्री राजेंद्र प्रसाद जी का पुष्प गुच्छ स्वागत किया गया। इस बीच वर्णाभिनाय के डायरेक्टर एम एम मंसूरी जी ने अतिथिगण एवम सभी प्रतिभागी कलाकारों व कलारासिकों का स्वागत किया। इस प्रदर्शनी की रूपरेखा को बनाने में मार्गदर्शक की भूमिका में जो योगदान श्री राजेंद्र मिश्र जी का रहा उसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।


इस दौरान निम्नप्रतिभागी कलाकार उपस्थित रहे… आरती सिंह, आराधना जायसवाल, सानवी तिवारी , किया अग्रवाल, रामाशीष कुमार चौहान, ब्रजेश वर्मा, लैवा खान, सुमित कुमार, मनोज गोंड, कुलदीप वर्मा, राहुल राय, हर्षिता गुप्ता, ऋषिका गिहार, ऋतु अग्रवाल, प्रीता गडकरी , अनिता तिवारी, पूनम नागू, उपासना त्रिपाठी , प्रादन्या दुराफे, डॉक्टर कुशुम लता शर्मा, वैशाली गौर, दीक्षा गोयल, हरी मोहन, ज्ञान चन्द्र, अनुपम मिश्रा, शिल्पी नाथ डे, आशीष कुमार आर्या, डॉक्टर आशीष कुमार सक्सेना, ट्राई पोरवाल, ऋषि पाल, अनूप कुमार सिंह , सुमित ठाकुर, डॉक्टर संजीव गौतम, ऋतु अग्रवाल, डॉक्टर लोकेश्वर सिंह व कलाकार रहे। प्रदर्शनी जनमानस के लिए 5 अक्टूबर,2023 तक नित्य 12.00 बजे सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहगी। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के कुछ संस्मरण छायाचित्र अवलोकनार्थ प्रस्तुत है।

Show More

Related Articles

Back to top button