Northern Railway :उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा शाका मंडल स्तर क्रमिक अनशन का आयोजन

Northern Railway :उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा शाका मंडल स्तर क्रमिक अनशन का आयोजन पेंशन स्कीम को रद्ध कर पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू कराने आदि अन्य मांगों को लेकर यह फैसला लिया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में दिनांक 08/01/2024 से 11/01/2024 तक शाखा/मण्डल स्तर पर क्रमिक अनशन किया जाएगा ताकि कर्मचारी विरोधी इस सरकार की कुंभकणी नींद को तोड़ा जा सके। इस फैसले के तहत उत्तरीय रेलवे मजदुर यूनियन (U.R.M.U) ने सभी शाखा/मण्डल स्तर पर दिनांक 08/01/2024 से 11/01/2024 तक क्रमिक अनशन आयोजित करने का निर्णय लिया जिसमें युवा कर्मचारीयों के साथ-साथ वरिष्ठ कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में कैरिज वर्कशाप आलमबाग लखनऊ के गेट पर क्रमिक अनशन U.R.M.U की आलमबाग वर्कशाप शाखा, विद्युत शाखा तथा भण्डार शाखा द्वारा संचालित किया जा रहा है । इस कड़ी में आज दिनांक 11/01/2024 को कैरिज वर्कशाप गेट पर विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने पहुँचकर अपनी माँगो के लिए एकजुटता का प्रदर्शन किया। सभा का संचालन शाखा सचिव श्री अरविन्द सिंह ने किया जिसमें उन्होने नई पेंशन योजना तथा पुरानी पेंशन योजना की तुलनात्मक व्याख्या की, साथ ही कोविड काल की हमारी फीज DA की तीनों किश्तों को शीघ्र भुगतान कराने का आग्रह भी किया। सभा की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्री विनोद श्रीवास्तव ने की तथा श्री. जगदम्बा तिवारी केन्द्रीय उपाध्यक्ष URMU श्री अजय दुबे सहा. महामंत्री U.R.M.U श्री राजेश सैनी शाखा सचिव, श्री परमानन्द उपाध्यक्ष आदि ने अपने विचार रखे । श्री तेज बहादुर सिहं शाखा अध्यक्ष अपने सभी पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। सभा में युवा साथी अंशुल यादव, रामऔतार तथा अरविन्द अवस्थी ने भी अपने विचार रखे कि क्यों पुरानी पेंशन योजना आवश्यक है ?

 

Northern Railway :also read –Henley Passport Index 2024 -दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में बढ़ा भारत का कद, शीर्ष पायदान पर 6 देश काबिज

हमारी मुख्य माँगे निम्न है:-

1. नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कराना । मंहगाई भत्ते की रुकी हुई तीनों किश्तों का भुगतान शीघ्र किया जाए ।

2. 3. सन् 2026 तक रिपोर्ट देने के लिए आठवें वेतन आयोग या वेज रिव्यु कमेटी का गठन शीघ्र किया जाए।

रिपोर्टर निखिल श्रीवास्तव

Show More

Related Articles

Back to top button