सिरसा-सीईओ कुलभूषण बंसल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को लेकर ली सरपंचों की बैठक

सिरसा-जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल ने कहा कि स्वच्छता में सभी की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है तभी हम इस अभियान में सफल होंगे। जिला के नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर जिला को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
वे स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित बैठक में जिला के गांवों के सरपंचों से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्य योजना को लेकर संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को स्वच्छ भारत मिशन की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की हिदायतों के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी गावों में पूरी लगन से सफाई करवाना सुनिश्चित करें। सरकारी संस्थानों की सफाई गलियों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की रिपेयर व सफाई, नारा लेखन व पेंटिंग करवाना, पेड पौधों, चौक – चौराहों इत्यादि के चारों ओर सफेदी करवाना, डस्टबिन रखवाना आदि कार्य करवाए जाए। इसके अलावा ग्रे वाटर मैनेजमेंट (दूषित पानी का प्रबंध) के लिए जिला के प्रत्येक गांवो में घरों तथा गली के स्तर पर सोखता गड्डों का निर्माण करवाया जाए। ठोस कचरा प्रबंधन के लिए जिला के प्रत्येक गांव में घरों तथा सामुदायिक स्तर पर खाद गड्डों का निर्माण करवाया जाए तथा कचरा रखने के लिए स्थाई / अस्थाई तौर पर कचरा शेड का प्रबंध करवाना।


उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार घर-घर से कचरा इक्कठा करने व कचरे का निष्पादन करने के लिए 168 पर-केप्टा की दर से ग्राम पंचायत स्तर / खंड स्तर पर टेंडर करवाने बारे प्रक्रिया शुरु की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की नई हिदायतों अनुसार जिला के प्रत्येक गांव के 250-250 घरों में रिट्रॉलिंग का कार्य 30 अक्टूबर तक पूरा करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी गांवों के ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट व ग्राम सभाओं की वीडियो क्लिप बनाई जाए। उन्होंने कहा कि पुराने ठोस एवं कचरा प्रबंधन परियोजनाओं की रिपेयर, सफाई का कार्य 30 अक्टूबर तक पूरा करवा दिया जाए। इसके अलावा सामुदायिक / सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व पानी का कनेक्शन करवाए जाए तथा जिला के सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, जल घरों, धर्मशालाओं तथा पंचायत घरों की संपूर्ण सफाई करवाई जाए।


उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के सभी गांवों में घर-घर से प्लास्टिक कचरा इक्कठा करवाया जाए तथा एक अक्तूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाए तथा उसकी फोटोग्राफ संबंधित खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी अधिकारी के पास भिजवाएं। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में स्वच्छता रैलिया निकलवाना स्वच्छता दौड़ लगवाना, स्वच्छता शपथ दिलवाई जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button