गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी पर 50 हजार ईनाम राशि बढ़ने के बाद ही पुलिस धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुलिस को मुख्तार की पत्नी अफ्शां की तलाश लंबे समय से कर रही है। अफशां पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अफ्शां पर इनाम की राशि बढ़ने के बाद साथ ही पुलिस गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा , चित्रकूट सहित मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के ठिकाने पर तलाश तेज कर दी है।
वहीं मऊ जनपद की स्पेशल फोर्स ने गाजीपुर स्थित उनके पैतृक निवास युसूफपुर मुहम्मदाबाद दर्जी टोला में और शहर गाजीपुर में कई जगह लगातार छापेमारी कर रही है। अफशां के साथ ही अंसारी से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस उनके घरों तक पहुंच रही है। आने-जाने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है।