UP NEWS-सायरन न बजता तो नकाबपोश चोर बैंक लेते लूट

इन्द्र सेन सिंह लगातार चोर अपराधियों की धरपकड़ पर नकेल कसने और जेल रवाना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि यह थाना प्रभारी को हटाने की एक सोची समझी रणनीति बनाई गई हो कि इस तरह घटना घटित होने पर वह हटा दिए जाएं और अपराधी अपने मकसद में कामयाब हो जाएं।

UP NEWS-थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्र सेन सिंह लगातार चोर अपराधियों की धरपकड़ पर नकेल कसने और जेल रवाना करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि यह थाना प्रभारी को हटाने की एक सोची समझी रणनीति बनाई गई हो कि इस तरह घटना घटित होने पर वह हटा दिए जाएं और अपराधी अपने मकसद में कामयाब हो जाएं। घटना उस वक्त की गई जब बैंक कुछ दूरी पर एक घर शादी होने वाली है और तेज धुन में डीजे पर गाना बज रहा था उसी समय रात एक बजे और दो बजे के बीच नकाबपोश चोर ने हरदत्त नगर गिरंट आर्याव्रत बैंक पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुस गये और लाकर के स्टाक रूम का ताला तोड़कर जैसे ही पैर अंदर रकखा कि सायरन बजने लगा कि बाहर बैंक पर तैनात गार्ड की आंख खुल गई और वह दौड़कर पीछे गया तो देखा खिड़की उखड़ी पड़ी है। https://youtu.be/0eV_Gt3qdlg?si=WQdEenjux3T5pot4देखते ही उसके होश उड़ गए। तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्र सेन सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्र सेन सिंह ने सूचना सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा को दी वह भी मौके पर पहुंच गए।

यहां तक रात में आर्य्यावर्त्त बैंक के मैनेजर धीरज पांडेय को दी गई वह भी अपने बैंक कर्मचारियों के साथ बैंक को पहुंचे। और अंदर जाकर लाकर स्टाक रूम को देखा भगवान का चमत्कार कहा जाए कि उसी दौरान सायरन बज उठा और चोर भाग खड़ा हुआ । चोर कितना भी होशियार क्यों न हो फिर भी उसका नकाबपोश चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो है www.lkouniv.ac.in. सुबह श्रावस्ती क्राइमब्रांच प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्र सेन सिंह के साथ बैंक पहुंचे और बैंक मैनेजर धीरज पांडेय से पूछताछ किया और सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच करने के लिए ले गए।

जबकि बैंक की घटना सुनकर श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह भी हरदत्त नगर गिरंट बैंक पहुंची और क्राइमब्रांच प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव और थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्र सेन सिंह से बैंक में हुई वारदात की गहनता से पूछताछ की और बैंक में हुई अपराधिक घटना का खुलासा करते हुए जल्द चोरों को पकड़कर बेनकाब करने की बात कहकर चली गई। जबकि पुलिस बाजार और चैराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों को ढूंढने में जुटी हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button