महोबा। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लघु सिंचाई कार्यालय के पास तेज रफ्तार टेंपो के असंतुलित होकर पलटने से उसमें सवार किसान की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। दुर्घटना में टेंपो सवार किसान के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण चंद मिनट बाद ही उसने दम तोड़ दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना श्रीनगर के ग्राम तिंदौली निवासी ऊदल राजपूत (60) पुत्र ननुवा राजपूत खेत मालिक की फसल तैयार होने के बाद गेंहू देने महोबा गया था। अनाज देकर टेंपो से वापस गांव लौटते समय हाईवे पर लघु सिंचाई कार्यालय के पास अचानक टेंपो असंतुलित होकर पलट गया, जिससे टैंपो सवार सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
टेंपो भी किसान के ऊपर पलट गया, जिससे किसान के साथ साथ चालक भी घायल हो गया। दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के चंद मिनट बाद ही किसान ने दम तोड़ दिया।
घायल टेंपो चालक श्रीनगर निवासी मुन्ना के मामूली चोट आने पर उसकी मरहल पट्टी के बाद घर जाने दिया। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद मृतक की पत्नी सहित परिवार के अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी जिला अस्पताल परिसर में बदहवाश बैठी रही, न तो पत्नी की आंखों से आंसू निकल रहे ओर न ही कुछ बोल रही है, वह पूरी तरह सदमे में दिखाई दे रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।