लखनऊ। आज देशभर में भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेलने भगवान महावीर जयंती पर उन्हें याद किया है और सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
सीएम योगी ने ट्वीट किया है कि, भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का संदेश वर्तमान परिवेश में और अधिक प्रासंगिक है, भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते है।
राज्यपाल ने भी दी बधाई
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि, भगवान महावीर की सत्य,अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उनका जीवन हमें शांति और आत्म संयम की सीख देता है।
भगवान महावीर जैन धर्म के थे 24 वें व अंतिम तीर्थंकर
हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है। इस दिन जैन धर्म के अनुयायी 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जाता हैं। इस बार यह पर्व 4 अप्रैल को मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि भगवान महावीर करीब 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राजघराने में जन्में थे। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 वें व अंतिम तीर्थंकर थे।
जैन धर्म में तीर्थंकर का अभिप्राय उन 24 दिव्य महापुरुषों से है जिन्होंने अपनी तपस्या से आत्मज्ञान को प्राप्त किया और जिन्होंने अपनी इंद्रियों और भावनाओं पर पूरी तरह से विजय प्राप्त की। इस दौरान भगवान महावीर ने दिगंबर स्वीकार कर लिया, दिगंबर मुनि आकाश को ही अपना वस्त्र मानते हैं इसलिए वस्त्र धारण नहीं करते हैं।