Lucknow – सुशील तिवारी हिन्दू आर्मी चीफ ने उत्तरप्रदेश ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को लेकर मीडिया से वार्ता की

Lucknow – ऑल इंडिया ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन , उत्तर प्रदेश ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इस फैसले का बिलकुल अभिनंदन करती हैं और हमने पहले ही ये एलान कर रखा है कि हम सरकार के इस आदेश के साथ है क्युकी पांच हजार बर्ष बाद जो है वो राम लला के मन्दिर का भव्य उदघाटन है और विराजमान होगे राम लला यह बहुत ही पुनीत अवसर है l इस अवसर पर हम वैसे भी आप देखिए राम मंदिर बनने के बाद मूर्ति स्थापना होने के बाद उन पांच दिनों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी ना ही कोई ब्लैकमेलिंग होगी वैसे भी हमारी यूनियन है, जो हमारे संगठन है

Lucknow – also read –MP News: बेटे का अंतिम संस्कार कर रहा था परिवार, अचानक पहुंची पुलिस और श्मशान से बॉडी उठा ले गई, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

हम जो रेट फिक्स कर देते हैं वैसे भी ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं लेकिन जो सरकार ने फैसला किया है कोई भाड़ा नहीं बढ़ता है ना ही ब्लैकमेलिंग होगी बिल्कुल नहीं होगी हम रामलाल के साथ हैं हम सरकार के इस आदेश के साथ हैं क्योंकि जितना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बड़ने वाला है राम मंदिर की वजह से मैं समझता हूं पर्यटन का एक जो विश्व का केंद्र बनने वाला है हम चाहे वह टैक्सी संगठन हो चाहे टूरिज्म हो चाहे ट्रैवल हो मैं समझता हूं सारे में उछाल आएगा हम 5 दिन बिल्कुल भी कोई भाड़ा नहीं बढ़ाएंगे और हम सरकार के इस फैसले का पुनः और पुनः स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

संवाददाता निखिल श्रीवास्तव

Show More

Related Articles

Back to top button