Lucknow Road Accident -बेकाबू कार पेड़ से टकराई, डॉक्टर व इंजीनियर की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Lucknow Road Accident -राजधानी के कैंट में बड़ी लाल कुर्ती इलाके में शनिवार देर रात एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर पेड़ों से टकराकर पलट गई। हादसे में एक इंजीनियर और एक डॉक्टर की मौत हो गई जबकि उनके तीन दोस्त घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि राहगीरों की रूह कांप गई। पुलिस ने पहुंचकर काफी मशक्कत करने के बाद कार से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

Lucknow Road Accident -also read –UP Politics News :यूपी जोड़ो यात्रा की सफलता जनता के बीच बदलाव की इच्छा को दिखाता है- शाहनवाज़ आलम

प्रभारी निरीक्षक गुरुप्रीत कौर थाना कैण्ट को शनिवार की रात करीब एक बजे सूचना मिली कि सुहानी खेड़ा से कैण्ट जाने वाली वाली रोड पर बड़ी लाल कुर्ती के पास एक बैगनआर कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर एसआई दीपक सिंह थाना कैण्ट द्वारा मय पुलिस बल के मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि सुहानी खेड़ा से कैण्ट की तरफ आ रही बैगनआर कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी है। कार में सवार सौरभ कुमार पुत्र मलाशा उम्र करीब 25 वर्ष व सौरभ का चचेरा भाई अमित कुमार पुत्र मंगल प्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी एल्डिगो उद्यान-2 थाना पीजीआई, अमित मौर्या पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद मौर्या उम्र करीब 24 वर्ष, अजय कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 34 वर्ष निवासी पुरा शिवराम जनपद आजमगढ़, विकास कुमार पुत्र पोल्हन मौर्य निवासी बाकराबाद जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मेडिकल कालेज भेजा गया।  जहां पर डाक्टरों ने डॉक्टर अजय कुमार व इंजीनियर विकास कुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया और अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button