लखनऊ। जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने मासूम क्रिकेट अकादमी को 71 रनों से हराया , टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए जिसमें सूरज ने तीन चौके और एक छक्का की मदद से 35 रन बनाए।
देवेश ने चार चौके और एक छक्का की मदद से 33 रन बनाए आयुष तिवारी एवं दिप्तेश सिंह ने 15-15 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मासूम क्रिकेट अकादमी 17 ओवरों में सभी विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी, तन्मय ने 36 रन बनाए, पूर्वांचल क्रिकेट क्लब से चातक गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के स्पिनर विवान चौरसिया ने 10 रन देकर 6 विकेट लिए, आयुष तिवारी ने 2 विकेट लिए देवेश ने एक विकेट लिया। आज के मैन ऑफ द मैच विवान चौरसिया थे।