लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक एक युवक ने इंस्टाग्राम पर मुस्लिम युवती से दोस्ती कर लव-मैरिज की। फिर एक साल बाद पत्नी को तलाक देकर आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र के सुलभ आवास की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान इंस्ट्राग्राम के जरिए गौतमबुद्धनगर साकीपुर निवासी संजू भाटी से उसकी दोस्ती हो गई। वर्ष 2021 में पीड़िता ने परिजनों कर मर्जी के बगैर संजू से शादी कर अपना नाम बदल लिया था।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के तीसरे दिन उसे पता चला कि संजू के उसकी सहेली से अवैध सम्बन्ध थे। विरोध करने पर संजू उसे मारने-पीटने लगा। तंग आकर पीड़िता ने दिसम्बर 2022 में संजू से तलाक ले लिया।
पीड़िता का आरोप है कि तलाक हो जाने के बाद संजू उसके अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि संजू नोएडा में भाजपा कार्यकर्ता है। प्रभारी निरीक्षक विनय चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।