Lalganj/Raibareli -लालगंज रायबरेली मार्ग पर वाजपेई पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में पत्रकार उमेश श्रीवास्तव के भतीजे अमित श्रीवास्तव (32) पुत्र रमेश श्रीवास्तव निवासी ओम नगर रायबरेली की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसारअमित श्रीवास्तव मोटरसाइकिल से रायबरेली से लालगंज अपने पैतृक घर पूरे मौहारी मजरे आलमपुर आ रहे थे। अभी वाजपेई पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही नीलगाय से टकरा गए और उसके बाद साइड से निकल रहे ट्रक की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई
Lalganj/Raibareli – also read-UP Police :फूल देकर यातायात नियम फॉलो करने की सलाह
हालांकि आनन फानन उन्हें लालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर कुमार विमल ने अमित श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया ।सूचना मिलने पर पहुंचे लालगंज कोतवाली के उप निरीक्षक वकील खान ने पंचनामा संबंधी कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली रवाना किया। मृतक अमित श्रीवास्तव एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थे। अभी 10 दिन पूर्व उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी लेकिन काल को कौन रोक सकता है। अमित की हुई सड़क दुर्घटना में मौत के चलते श्रीवास्तव परिवार में मातम छा गया है ।अमित की मौत से पिता रमेश श्रीवास्तव ,माता मंजू श्रीवास्तव ,पत्नी अमिता श्रीवास्तव सहित बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।वही अमित के चाचा सुरेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव भी भतीजे की मौत से दुखी और परेशान नजर आए।