कुशीनगर: 25 हजार का इनामिया गौ-तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार

कुशीनगर। जनपद की स्वाट व‌ तरयासुजान थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार रु. का इनामी अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर शाह आलम उर्फ धोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 किग्रा अवैध चरस व चार पहिया वाहन सहित कुल कीमत लगभग 37 लाख रुपये बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कुशीनगर पुलिस ने आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अवैध मादक, द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चला रही है।

इसी कड़ी में 17 अप्रैल दिन सोमवार को दनियाडी बाजार के आगे से प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील शुक्ला मय टीम व प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह टीम ने विभिन्न मुकदमों में नामजद फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी, अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर शाह आलम उर्फ धोनी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मारुति कार व 7 किग्रा अवैध चरस बरामद की।

अभियुक्त उपरोक्त जनपद कुशीनगर के थाना तरया सुजान व थाना पटहेरवा से वांछित था तथा काफी दिनो से फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुध्द उत्तर प्रदेश के कई जनपदो में गौ तस्करी के लगभग 1 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुअसं 108/2023 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button