कोविड 19: 24 घंटे में 50 से ज्यादा केस… यूपी में फिर डराने लगा कोरोना, योगी सरकार ने बढ़ाई टेस्टिंग

लखनऊ। देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के केस डराने लगे हैं। यूपी में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां बीते 24 घंटे में 50 से ज्यादा कोरोना के नए पेशेंट पाए गए हैं।

वहीं देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के साथ ही सतर्क करने के निर्देश दिए हैं।

सरोजनीनगर में 1 दर्जन लोग कोरोना संक्रमित मिले
राजधानी लखनऊ में एक दिन में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित नए मरीज सरोजनीनगर से पाए गए हैं यहां 24 घंटे में 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आलमबाग में 8 केस, एनके रोड में 8 और सिल्वर जुबली इलाके से 5 केस रिपोर्ट हुए हैं। इसी तरह चिनहट और इन्दिरानगर क्षेत्र से 4-4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना को लेकर 10-11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग व जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर चर्चा हुई।

सीएमओ लखनऊ ने सावधानी बरतने की अपील की
वहीं राजधानी में धीरे-धीरे बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल ने जनपदवासियों से कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानी बरतने की हिदायत दी है। साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को भीड़ भाड़ वाली जगह पर न ले जाने को कहा है।

लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button