केरल को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

तिरुवनंतपुरम। केरल वासियों को मंगलवार को आखिरकार पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई। यहां पर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड समेत 11 जिलों में चलेगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में रोड शो में शामिल हुए। जहां पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह सेंट्रल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले मोदी ने ट्रेन के एक डिब्बे के अंदर स्कूली बच्चों से बातचीत की। इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी पीएम के साथ मौजूद रहे।

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

Show More

Related Articles

Back to top button