कौशांबी। राजूपाल हत्याकांड के आरोपी और अतीक अहमद गैंग के शूटर अब्दुल कवि की रायफल के लाइसेंस का नवीनीकरण उसके फरार होने के बावजूद होने का मामला प्रकाश में आया है। राजूपाल की हत्या के आरोप में वांछित कवी 18 साल तक फरार था और उसने पिछले दिनों लखनऊ सीबीआई कोर्ट आत्मसमर्पण किया है।
वर्ष 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गयी थी जिसमें अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवि का नाम सामने आया था। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि अब्दुल कवि के पास लाइसेंसी राइफल होने की बात सामने आई है। शस्त्र निरस्तीकरण के लिए सराय अकिल पुलिस को निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में सराय अकिल थाना प्रभारी ने बताया कि जिला अधिकारी शस्त्र कार्यालय से अब्दुल कवि के राइफल लाइसेंस का यूनिक नंबर प्राप्त कर लिया गया है। शस्त्र लाइसेंस से संबंधित थाने में उपलब्ध अभिलेखों का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब्दुल कवि के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला अधिकारी भेज दी गई है।