कर्नाटक चुनाव : जेपी नड्डा बोले- PFI पर बैन कायम रखने के लिए भाजपा को जिताइए

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव को लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेता लगातार राज्य में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शनिवार को कर्नाटक के धारवाड़ जि़ले के कलाघटगी में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार आम जनता के विकास के लिए काम कर रही है। नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि में आपको पैसा भेजा लेकिन कुमारस्वामी ने सीएम रहते केवल 17 किसानों का नाम भेजा था।

नड्डा ने कहा कि कर्नाटक में जब सिद्दारमैया सरकार थी तब इन्होने (कांग्रेस) आवास योजना पर ब्रेक लगा दी थी और जब हमारी सरकार आई तो लाखों गरीबों को आवास मिला। येदियुरप्पा जी ने 170 केस बनाए और 1,700 एफआईआर कर लोगों को जेल में डाला। उन्होंने कहा कि जब सिद्धारमैया की सरकार आई तो ये केस वापस लिए और इन 1,700 लोगों को बाहर निकाल दिया। फिर नरेंद्र मोदी ने ठोस आधार पर पीएफआई को बैन किया और फिर से केस लगाकर इनको जेल में डाल दिया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि पीएफआई पर बैन कायम रहे तो भाजपा को जिताइए। नड्डा ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में भाजपा को, डबल इंजन की सरकार को जनता आशीर्वाद देने के लिए आतुर है। कांग्रेस पार्टी पर कोई विश्वास नहीं करता और उनको मालूम है कि सत्ता के लिए इतने लालच में आ गए हैं कि हर तरह की गारंटी की बात करते हैं और चुनाव निकल जाने के बाद वो भूल जाते हैं इसलिए उनका इतिहास जगजाहिर है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए कितनी गारंटी दे रही है और लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। उनकी गारंटी की वारंटी खत्म हो चुकी है।

इससे पहले नड्डा ने कहा था कि जेडीएस को वोट डालने का मतलब है कांग्रेस को वोट देना और कांग्रेस को वोट देने का मतलब है क्कस्नढ्ढ को वोट देना। ये सभी समाजविरोधी लोगों को समर्थन देने वाली पार्टियां हैं। इसलिए हमें वोट सोच-समझकर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नंबर 1 आरोपी हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी वे आरोपी नंबर 1 हैं। कांग्रेस के नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button