पाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी

नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार उर्फ मलिक सरदार सिंह की शनिवार को हत्या कर दी गयी। पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने ने गोली मारकर मलिक सरदार सिंह की हत्या कर दी। हमले में परमजीत के एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी परमजीत पंजवार जौहर कस्बे स्थित सनफ्लावर सोसाइटी में सुबह करीब 6 बजे अपने घर के पास टहल रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले के वक्त परमजीत के साथ एक बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी को गोलीबारी में घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि भारत के पंजाब राज्य में ड्रोन के जरिये ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में परमजीत का नाम शामिल रहा। पंजवार गांव में जन्मा परमजीत 1986 में अपने चचेरे भाई लाभ सिंह के द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया। जिसके बाद वह खालिस्तान कमांडो फोर्स में शामिल हो गया था। लाभ सिंह के खात्मे के मारे जाने के बाद 1990 के दशक में परमजीत ने भागकर पाकिस्तान में शरण ले ली थी और वहीं से उसने खालिस्तान कमांडो फोर्स की कमान संभाल रहा था। पाकिस्तान में शरण लेने वाले मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button